Salatul Tasbeeh Ki Namaz Ka Tarika

0 minutes, 2 seconds Read

Salatul Tasbeeh Ki Namaz Ka Tarika

 

 

सलातुत तसबीह अदा करने का तरीका

चार रकअत सलातुत तसबीह की नीयत करने के बाद दोनों हाथ हस्बे मामूल कानों तक उठाकर अल्लाहु अकबर कहकर नाफ के नीचे बांध लें। अब सना पढ़ें ,फिर पंद्रह बार यह तसबीह

“سُبْحَانَ اللّٰهِ وَالْحَمْدُلِلّٰهِ وَلاَاِلٰهَ اِلاَّاللّٰهُ وَاللّٰهُ اَکْبَرُ”

पढ़ें फिर اَعُوْذُ۔۔۔۔۔۔۔بِسْمِ اللّٰهِ सूरह फातेहा और सूरत पढ़ने के बाद यही तसबीह दस बार पढ़े अब रुकूअ में जायें سُبْحَانَ بِیَّ الْعَظِیْم तीन बार कहने के बाद यही तसवीह दस बार पढ़ें अब रुकूअ से खड़े हो जायें और

سَمِعَ اللّٰهُ لِمَنْ حَمِدَهٗ رَبَّنَا وَ لَكَ الْحَمْد

कहने के बाद दस बार यही तसबीह पढ़ें । फिर सज्दे में जायें और سُبْحَانَ رَبِیَّ الْاَعْلیٰ तीन बार कहने के बाद दस बार यही तसवीह पढ़ें फिर सज्दे के बाद बैठने में यही तसबीह दस बार पढ़ें फिर दूसरे सजदे में भी पहले सज्दा ही की तरह दस बार पढ़ें। यह एक रकअत में पछत्तर बार तसबीह हुई और आपको चार रकअत में तीन सौ बार तसबीह पढ़ना है ।

 

अब दूसरी रकअत में अलहम्द शरीफ से पहले पंद्रह बार और किरअत के बाद दस बार पढ़ें और इसी तरह गुज़िश्ता रकअत की तरह यह रकअत भी मुकम्मल करके कअदा में अत्तहियात के बाद दुरूद इब्राहीम पढ़ें। कअदा यानी अततहीयात में तसबीह न पढ़े फिर तीसरी रकअत में सना के बाद पंद्रह बार यही तसबीह पढ़ें फिर اَعُوْذُ۔۔۔۔۔۔۔۔۔بِسْمِ اللّٰهِ के बाद किरअत करें और फिर दस बार यही तसबीह पढ़ें फिर रुकूअ कौमा दोनों सज्दों और जल्सा में हस्बे मामूल यही तसबीह पढ़ें फिर चौथी रकअत में किरअत से पहले पंद्रह बार पढ़ें फिर किरअत के बाद दस बार फिर गुजिश्ता रकअतों की तरह रुकूअ व सजूद वगैरह में तसबीह पढ़ें पहले की तरह आखिरी कअदा में भी तसबीह नहीं पढ़ेंगे अब कअदा मुकम्मल करने के बाद सलाम फेर दें।
तीन नूरानी रातें 44

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *