Dark Light

Blog Post

NaatPDF > News > Naat Lyrics > Chand Se Haseen Chehra Naat Lyrics

Chand Se Haseen Chehra Naat Lyrics

Chand Se Haseen Chehra Naat Lyrics

 

Chand Se Haseen Chehra Naat Lyrics
Chand Se Haseen Chehra Naat Lyrics

 

 

चाँद से हसीं चेहरा
खुदा की नज़रों में रहता
मेरे सरकार का चेहरा
वो नूर-ए-हक़ का है
जलवा मेरे सरकार का चेहरा
वो प्यारा प्यारा चेहरा

यही है रश्क-ए-मेहरुमा
यही तो शारे-खुबा
हसीनों से हसीं चेहरा
मेरे सरकार का चेहरा
वो प्यारा प्यारा चेहरा

हुए उम्मत में वो आला
सहाबा बन गए वो लोग
जिन्होंने आँखों से देखा
मेरे सरकार का चेहरा
वो प्यारा प्यारा चेहरा

हज़ारों पर्दे थे आये
मगर फिर भी चमक ऐसी
के जैसे चाँद का टुकड़ा
मेरे सरकार का चेहरा
वो प्यारा प्यारा चेहरा

क़सम है हुस्न-ए-यूसुफ़ की
जहाँ भर में नहीं कोई
मिसाल ऐसी, जवाब ऐसा
वो प्यारा प्यारा चेहरा

बिलाल-ए-हबशी है
काबे की छत पर
रुख कहा करते
अज़ान देने का अब किबला
मेरे सरकार का चेहरा
वो प्यारा प्यारा चेहरा

नकीरों ने पूछा कब्र में
ये किसका जलवा है
उजागर झूम कर बोला
मेरे सरकार का चेहरा
वो प्यारा प्यारा चेहरा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *