Chalo Chal Ke Dekhe Dayare Madina Lyrics
मदीना मदीना मदीना मदीना
दिलों जान से हमको है प्यारा मदीना।
चलो चल के देखें दायरे मदीना
मिलेंगे वहीं ताजदार-ए-मदीना।
जुबां पहले ज़म-ज़म के पानी से धो लो
सुनेंगे ना क्यों तुम अदब से तो बोलो
मैं मुजरिम हूँ आका मुझे साथ ले लो
कि रास्ते में हैं जा-बजा थाने वाले।
मदीना मदीना है प्यारा मदीना
चलो चल के देखें दायरे मदीना।।
वो गूंगा है बहरा, वो अंधा है वल्लाह
जो मुर्दा कहे ख़ुद ही, मुर्दा है वल्लाह
तू ज़िंदा है वल्लाह तू ज़िंदा है वल्लाह
मेरी चश्म-ए-आलम से छुप जाने वाले।
मदीना मदीना है प्यारा मदीना
चलो चल के देखें दायरे मदीना।।
ये कुए-नबी है ज़रा तुम संभालना
यही आशिक़-ए-मुस्तफ़ा का है कहना
हरम की ज़मीन और क़दम रख के चलना
अरे सर का मौक़ा है ओ जाने वाले।
मदीना मदीना है प्यारा मदीना
चलो चल के देखें दायरे मदीना।।
ये कूए नबी है, ज़रा तुम संभलना
यही आशिक़े मुस्तफ़ा का है कहना
हरम की ज़मीन और क़दम रख के चलना
अरे सर का मौक़ा है ओ जाने वाले।
मदीना मदीना है प्यारा मदीना
चलो चल के देखे दयारे मदीना।।
हुई गर्मियों हश्र से ऐसी हालत
कहाँ जाएं किस से करें हम शिकायत
बरसता नहीं देख कर अब्र-ए-रहमत
बड़ों पर भी बरसा दे बरसाने वाले।
मदीना मदीना है प्यारा मदीना
चलो चल के देखे दयारे मदीना।।
अभी वज़्द करने लगेगा ज़माना
सुना दे तू नज़ीर नबी का तराना
रज़ा नफ़्स दुश्मन है, दम में ना आना
कहाँ तुमने देखे हैं चन्द्रने वाले।
मदीना मदीना है प्यारा मदीना
चलो चल के देखे दयारे मदीना।।