Aye Bekason Ke Wali Lelo Salam Hamara Lyrics

ऐ बेकसों के वाली लेलो सलाम हमारा लिरिक्स
या रसूल अल्लाह सल्ले अल्लाह या हबीबी
या रसूल अल्लाह सल्ले अल्लाह या हबीबी
आसीं हैं बे नवा हैं रंजो आलम के मारे
जो कुछ भी है मगर हम उम्मती तुम्हारे
जाए न बात खाली लेलो सलाम हमारा
आए हैं हाथ खाली भर दो हुजूर ए आली
मांगते हैं आज तुम से मंगतों की खास्ता आली
रहमत की सुबह आका लेलो सलाम हमारा
तुम से ज़ियादा प्यारी जान भी नहीं हमारी
दोनों जहाँ मिले हैं दहलीज पर तुम्हारी
हम को भी भिख दे दो लेलो सलाम हमारा
इहसास मुजरिम बने खड़े हैं
शर्मिंदा भी बहुत हैं मुस्तक़ भी बड़े हैं
हम को मुआफ़ करना लेलो सलाम हमारा
आसीं हैं बे नवा हैं रंजो आलम