Dark Light

Blog Post

NaatPDF > News > Naat Lyrics > Aye Aashiq E Nabi Naat Gungunaye Ja Lyrics

Aye Aashiq E Nabi Naat Gungunaye Ja Lyrics

Aye Aashiq E Nabi Naat Gungunaye Ja Lyrics

अए आशिक़-ए-नबी नात गुंगुनाए जा लिरिक्स
हक़ अल्लाह
हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह
हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह
हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह
हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह…

हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह

अए आशिक़-ए-नबी नात गुंगुनाए जा
नग़मा-ए-मुहम्मदी तू झूम कर सुनाए जा
दो जहान पे छाए जा ज़र्ब-ए-हक़ लगाए जा।

हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह

परचम-ए-नबी उठा ले ख़ुदा का आसरा
दर्स-ए-मुर्शिदी है ये हक़ पे ज़िंदगी लुटा
हक़ पे जान लुटाए जा ज़र्ब-ए-हक़ लगाए जा

हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह

बात कर तू बाद में पहले तू सलाम कर
जो तेरे बुजुर्ग हैं उन का इहतराम कर
उन से फ़ैज़ पाए जा ज़रब-ए-हक़ लगाए जा

शुक्र कर खुदा का तू तुझको ये वतन मिला
पाक सरज़मीन मिली और ये चमन मिला
सर को तू झुकाए जा ज़रब-ए-हक़ लगाए जा

हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह

झूठ बोलना नहीं तुम कभी ज़बान से
लानत-ए-खुदा है ये देख लो कुरान से
सच के गीत गाए जा ज़रब-ए-हक़ लगाए जा

हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह

अपने मुर्शिदी का दिल इस तरह से शाद कर
जू सबक मिले तुझे तू दिल लगा के याद कर
उन से फ़ैज़ पाए जा ज़रब-ए-हक़ लगाए जा

हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह

आए जो रमज़ान रोज़ों का इहतमाम कर
खा तू रब की नैमतें ज़िक्र उस का आम कर
ज़िक्र तू सुनाए जा ज़रब-ए-हक़ लगाए जा

हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह

आरज़ू की है दुआ और रहे सुखी सदा
मेहरबान आका हूँ और करम करे खुदा
मदनी रंग में रंगता जा ज़रब-ए-हक़ लगाए जा

हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह, हक़ अल्लाह

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *