Arsh Farsh Par Aaqa Aapke Ujhale Hai Naat Lyrics

0 minutes, 3 seconds Read

Arsh Farsh Par Aaqa Aapke Ujhale Hai Naat Lyrics

 

 

अर्श फर्श पर आका, आपके उजाले हैं
मेरे जैसे आपने ही लाखों संभाले हैं

कौन सा मैं ज़ाहिद हूँ, कौन सा मैं साजिद हूँ
बस आपका हवाला हैं, हम आपके हवाले हैं

तेरी नौकरी आका, असल बादशाही है
उनको क्या खबर होगी जिनके दिल पे ताले हैं

मर मिटे हैं जो उन पर, उनको ही मेरे आका
सीने से लगाते हैं, हैं गूड़े हैं या काले हैं

तपती रेत पर देखो बिलाल ने पढ़ा कलिमा
आपके गुलामों का इश्क़ ही निराला है

मिसल ना मिलेगी कभी आपके नवासों की
दीन पर फ़िदा हो गए नाज़ों से जो पले हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *