Allah Ne Pohnchaya Sarkar Ke Qadmon Mein Naat Lyrics
अल्लाह ने पोहंचाया सरकार के क़दमों में
सुद शुक्र कह मैं फिर आया सरकार के क़दमों में
रुद कैसे भला होगी अब कोई दुआ मेरी
मैं रब को पुकार आया सरकार के क़दमों में
कुछ कहने से पहले ही पूरी हुई हर ख्वाहिश
जो सोचा वही पाया सरकार के क़दमों में
कुछ लम्हे हुजूरी के पाए तो ये लगता है
इक उम्र गुज़ार आया सरकार के क़दमों में
मुझ जैसा तही दामन किया नज़र को ले जाता
इक नात सुना आया सरकार के क़दमों में
याद आयी सबीह अपनी हर एक खता मुझको
अमाल पे शरमाया सरकार के क़दमों में
अल्लाह ने पोहंचाया सरकार के क़दमों में
सुद शुक्र कह मैं फिर आया सरकार के क़दमों में