Allah Mera Deher Mein Aala Maqaam Ho Naat Lyrics
अल्लाह मेरा दहर में आला मकाम हो
सरकार के गुलामों में मेरा भी नाम हो
मरने से पहले देख लूं सुबह-ए-दयार-ए-पाक
सरकार हाज़री का कोई इंतज़ाम हो
सांसें महकती हूँ दम-ए-आख़िर गुलाब सी
दर्द-ए-ज़ुबां हुज़ूर-ए-ग़रामी का नाम हो
जिस्स वक़्त मेरी रूह जसद छोड़ने लगे
आँखों के सामने मेरे माह-ए-तमाम हो
इस मश्त-ए-ख़ाक की हूं सभी हसरतें तमाम
महबूब की गली में जो किस्सा तमाम हो
नस नस में नशा ऐसा समा जाए नात का
सरकार लब पे नात मेरे सुबह-ओ-शाम हो
सेराब तहयात हूँ सब तशंगान-ए-इश्क़
खुदाम-ए-मुस्तफ़ा में उजागर कलाम हो
अल्लाह मेरा दहर में आला मकाम हो।