Dark Light

Blog Post

NaatPDF > News > Naat Lyrics > Allah Allah Unka Karam Dekhna Naat Lyrics

Allah Allah Unka Karam Dekhna Naat Lyrics

Allah Allah Unka Karam Dekhna Naat Lyrics

 

अल्लाह अल्लाह उनका करम देखना,
हम तसव्वुर में रोज़े पे जाने लगे।

फिर दिले मुब्तिला कैफ़ पाने लगा,
फिर मदीने के दिन याद आने लगे।

दीदा ओ रूह ओ दिल खोए खोए से थे,
दूरियों ओ हिजर में रोए रोए से थे।

जब वहाँ की बहारें नज़र आ गईं,
दीदा ओ रूह ओ दिल मुस्कुराने लगे।

अल्लाह अल्लाह वहाँ की अता ए तमाम,
अल्लाह अल्लाह वहाँ की ज़िया ए तमाम।

क़ल्ब का गोशा गोशा मुनव्वर हुआ,
दाग़ हाए जबीं जग्मगाने लगे।

उस जगा जा के कोई मकान मिल गए,
और किया चाहिए दो जहान मिल गए।
उस जगा जा के कोई मकान मिल गए,
और किया चाहिए दो जहान मिल गए।

जिस कदर थीं मुरादें हुईं बराबर,
जितने अरमान थे सब ही बराने लगे।
जिस कदर थीं मुरादें हुईं बराबर,
जितने अरमान थे सब ही बराने लगे।

वो खजूरों के साए, वो ठंडी हवा,
वो सुकून अफ़्रीन रूह परवर फ़िज़ा।
काशिफ़ बेहज़ाद हम को मिले मुस

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *