ae jaane man aa jaane jaan lyrics
ऐ जाने मन ऐ जाने जान
हो कभी मेहरबान
आजा कभी रिमझिम में तू
चूमे कदम भीगा समा
मेरे सोहनेया मेरे मेहरमा
मेरे हानिया मेरे दिल जानिया
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो
मुलाकात हो दिल की बात हो
रंगों की झिलमिल हो
फूलों की पारिल हो
झूम उठें बादलियाँ
महकी हवाएं हों
बहकी फ़जाएं हों
मस्त हो आसमान
हर नज़ारा कहे
प्यार की दास्तान
फूलों की मौसम में
लहरों की सरगम में
गीत हम गायेंगे
चाहत के आंगन में
फिर किसी सावन में
दो दिल मिल जायेंगे
ख़त्म हो जायेंगे
इश्क़ के इम्तेहान।