Ae Dil Bata Kaisa Laga mera Raza Mera Raza Naat Lyrics
ऐ दिल बता कैसा लगा मेरा रज़ा,
तो दिल ने कहा अच्छा लगा मेरा रज़ा ..मेरा रज़ा
नज्दी वहाबी भेड़िए सब दूम दबा के चल दिए,
मैदान में जब आ गया, मेरा रज़ा ..मेरा रज़ा
नानोतवी और थानवी सब जानिब-ए-दोज़ख चले,
और जानिब-ए-जन्नत चला मेरा रज़ा ..मेरा रज़ा
यूं तो कई हज़रत हुए पैदा ज़मीन-ए-हिंद पे,
सब से अलग सब से जुदाह मेरा रज़ा ..मेरा रज़ा
मेरे रसूल-ए-पाक के यूं तो कहीं हैं मौजज़े
उनमें से है एक मौजज़ा मेरा रज़ा .. मेरा रज़ा
है एक तरफ़ आगाही और एक तरफ़ हिसागी
सब से मगर लड़का रहा मेरा रज़ा .. मेरा रज़ा